राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि में मंगवार को पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2018-2021 आेल्ड एवं न्यू कोर्स परीक्षा 2019 तथा सत्र 2019-2021 परीक्षा 2020 ओल्ड एवं न्यू कोर्स दोनों सत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण महौल में आयोजित किया गया। अभी तक आधा दर्जन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है। ऐसे में विवि से अधिकारियों के पहुंचने की सूचना मात्र से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच जा रहा है। इस क्रम मंे मंगलवार को जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह ने केन्द्राधीक्षक प्रो.राणा विक्रम सिंह के साथ दोनों केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। केन्द्राधीक्षक सह जुलोजी के हेड प्रो.राणा विक्रम सिंह परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त महौल में आयोजित होने की बात कही।
जेपीविवि में दो सत्र की एक साथ हो रही है परीक्षा:
मंगलवार को फर्स्ट सिटिंग मे ग्रुप ‘’जी’’ अंर्तगत फिजिक्स एवं बॉटनी के फिफ्त पेपर तथा सेकेंड सिटिंग मे ग्रुप ‘’एच’’ अंर्तगत जुलोजी के फिफ्त पेपर की परीक्षा आयोजित किया गया। मालूम हो कि सत्र में विलंब होने के कारण विवि प्रशासन ने पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा-2019 एवं 2020 दोनो सत्र की परीक्षा एक साथ आयोजित कर रहा है। परीक्षा आगामी 20 सितंबर तक चलेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 तक आयोजित किया जा रहा है। पीजी के दो सत्रों की परीक्षा के लिए प्रमंडल में मात्र दो केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें जेपीविवि परिसर स्थित सोशल साइंस तथा साइंस ब्लॉक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि राजेन्द्र कॉलेज के परीक्षा भवन को सीबीसीएस एईसी-1 में अधिक परीक्षार्थी होने के कारण 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारित किया गया है। जबकि सोशल साइंस ब्लॉक में पीजी के सत्र 2018-2020 तथा साईस ब्लॉक में पीजी के सत्र 2019-2021 के छात्रों की परीक्षा आयोजित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा