- जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एनएच-19 से वाहनों को हटवाया
राष्ट्रनायक नयूज।
दिघवारा (सारण)। प्रखंड के सैदपुर स्थित जब्त लाल बालू के बिक्री केंद्र पर सोमवार की देर शाम कुछ ट्रक चालक ने बालू लेने को लेकर हो हल्ला हंगामा किया। लोगों ने अपनी अपनी खाली ट्रक को काउंटर के पास खड़ा कर एन एच 19 को पूरी तरह अवरुद्ध करने का प्रयास करने लगे। इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह सोमवार को भी जब्त दावा रहित लाल बालू की बिक्री सैदपुर काउंटर से की जा रही थी। इसी दौरान अचानक लगभग दर्जनों खाली ट्रक के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर काउंटर पर लाल बालू की मांग सरकारी दर कम पर करने लगे। भीड़ में शामिल लोग तरह तरह के मांग करते रहे। वहीं जब इसकी सूचना दिघवारा थाना को मिली तब एस आई सुभाष कुमार बालू बिक्री केंद्र पर पहुंच कर वाहनों को वहां से हटवाया। दिघवारा निवासी अशोक सिंह एवं उपेंद्र राय द्वारा सैदपुर जब्त लाल बालू बिक्री केंद्र के खिलाफ जिलाधिकारी को आवेदन देकर काउंटर को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग किए है। साथ ही लोगों ने यह ऐलान किया है कि अगर काउंटर बंद नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। लोगों का कहना है कि काउंटर चलाकर बालू की अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसमें अधिकारी भी संलिप्त है। ऐसे में आम जनों को काफी दिक्कत हो रही है।
समय-समय पर खनन विभाग जब्त करता है अवैध बालू, जब्ती के बाद निर्देशानुसार की जाती है नीलामी
जिले में खनन विभाग समय समय पर विभिन्न बालू घाट पर अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त कर उसे आधिकारिक आदेश से नीलाम करता हैं । जिसके कारण विभाग को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है। इस हंगामा के संबंध में पूछने पर k लाइसेंस धारी सह जब्त लाल बालू नीलामीधारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मैं सरकार द्वारा निर्धारित माप दंड से नीलामी में लिए गए बालू की बिक्री करता हूं ।लगभग 5 हजार रुपए में एक ट्रैक्टर बालू के साथ परिवहन चलान भी दे देते है । देर शाम काउंटर पर इलाके के पासिंग माफिया द्वारा बिना परिवहन चलान के बालू जाने को लेकर हंगामा खरा किया गया था।वही इनके साथ ही कुछ ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं। जो मेरे बढ़ते राजनीतिक कद एवम आगामी नगर पंचायत चुनाव में मेरी उम्मीदवारी से खफा होकर राजनीतिक साजिश कर बिक्री केंद्र के खिलाफ हंगामा करा रहे है। खुद भी जहां तहां गलत तथ्य का आवेदन दे रहे है।
एक लाइसेंसधारी ने अधिक बोली लगा खरीदा था बालू
विदित हो कि प्रखंड में पिछले साल जुलाई महीने में जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त दावा रहित लाल बालू की नीलामी खनन विभाग के द्वारा किया गया था। लाइसेंसधारी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा उच्चतम बोली लगाने पर उन्हें विभाग द्वारा दी गई थी। जिसका बिक्री का कार्य नीलामी धारी प्रमोद कुमार के द्वारा सैदपुर बिक्री केंद्र से किया जाता हैं। उस बिक्री केंद्र का विधिवत उद्घाटन कुछ दिनो पूर्व खान निरीक्षक अजीत कुमार के द्वारा किया गया था।
जिले में खनन विभाग समय समय पर विभिन्न बालू घाट पर अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त कर उसे आधिकारिक आदेश से नीलाम करता हैं । जिसके कारण विभाग को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है। इस हंगामा के संबंध में पूछने पर k लाइसेंस धारी सह जब्त लाल बालू नीलामीधारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मैं सरकार द्वारा निर्धारित माप दंड से नीलामी में लिए गए बालू की बिक्री करता हूं ।लगभग 5 हजार रुपए में एक ट्रैक्टर बालू के साथ परिवहन चलान भी दे देते है । देर शाम काउंटर पर इलाके के पासिंग माफिया द्वारा बिना परिवहन चलान के बालू जाने को लेकर हंगामा खरा किया गया था।वही इनके साथ ही कुछ ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं। जो मेरे बढ़ते राजनीतिक कद एवम आगामी नगर पंचायत चुनाव में मेरी उम्मीदवारी से खफा होकर राजनीतिक साजिश कर बिक्री केंद्र के खिलाफ हंगामा करा रहे है। खुद भी जहां तहां गलत तथ्य का आवेदन दे रहे है।
एक लाइसेंसधारी ने अधिक बोली लगा खरीदा था बालू
विदित हो कि प्रखंड में पिछले साल जुलाई महीने में जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त दावा रहित लाल बालू की नीलामी खनन विभाग के द्वारा किया गया था। लाइसेंसधारी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा उच्चतम बोली लगाने पर उन्हें विभाग द्वारा दी गई थी। जिसका बिक्री का कार्य नीलामी धारी प्रमोद कुमार के द्वारा सैदपुर बिक्री केंद्र से किया जाता हैं। उस बिक्री केंद्र का विधिवत उद्घाटन कुछ दिनो पूर्व खान निरीक्षक अजीत कुमार के द्वारा किया गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा