राष्ट्रनायक नयूज।
जलालपुर (सारण)। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के संवरी बख्शी जी गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों को बचत खातों के विभिन्न तरीकों की जानकारी देने के साथ ही आए दिन हो रहे धोखाधड़ी से बचने के उपाय की विधिवत जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक राजकुमार एवं अमरजीत दिवाकर, अभिषेक कुमार, श्री धीरज कुमार ,विनोद कुमार साह, श्रीभगवान कुंअर, ज्ञान प्रकाश प्रसाद उर्फ चंकी जी के साथ अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि मौजूदा समय में बैंक के खाते से छेड़छाड़ करते हुए अक्सर खाते से पैसा उड़ा लिए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।दरअसल उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं रहने के अभाव में ऐसे जालसाज फायदा उठा रहे हैं। बचाव के तरीके की जानकारी दी गई। केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं के लिए आधार में मोबाइल नंबर अनिवार्य है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा