राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय कला व शास्त्रीय गीत-संगीत को समर्पित संस्था “गुरु तर्पण” की एक बैठक ‘अमर-प्रेम’ बिल्डिंग के सभागार में असयोजित की गई। प्रति वर्ष होने वाले इस बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई। आगामी होने वाले गुरु तर्पण के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ -साथ एक प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक को बुलाने की बात रखी गई। इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। 20 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम जिले भर के कला प्रेमियों के लिये उत्साह का केन्द्र बिंदु बनेगा। इस बैठक में संस्था के संस्थापक विजय मिश्रा, अरुण पुरोहित, नन्हे राय (महापौर पति), धनजी बाबा, राजू उपाध्याय, धनंजय मिश्रा, सुरेश चौबे, प्रदीप सौरभ, संतोष राय, मुन्ना बाबा, गौतम प्रसाद जयसवाल, धर्मनाथ पिंटू, राजू मिश्रा, सुहैल अहमद हाशमी, आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा