राष्ट्रनाकय न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चंचलिया व सरेया रत्नाकर पंचायत में बुधवार से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया गया। चंचलिया पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व मुखिया नंदकिशोर साह ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक घरों में दो डब्बा का वितरण किया गया। उक्त डब्बा में घर से निकलने वाले ठोस व तरल अपशिष्ट कचरे रखे जायेगे। इस कचरे को ले जाने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक महिला व एक पुरुष कर्मी ठेला लेकर एकत्रित करेंगे। घर व वार्ड से निकलने वाली कचरे को पंचायत स्तर पर एक ई-रिक्सा रहेगा। जिसमें उक्त कचरे को प्रखंड स्तर पर दैम्प किया जायेगा। भारत व बिहार सरकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट को घर – घर से उठाव किया जायेगा। मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया नंदकिशोर साह, तारकेश्वर सिंह, मुकेश कुमार यादव, बीर बहादुर राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा