प्रो. ए. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी क्लब छपरा ने बुधवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट पार्थ शारती गौतम और पूर्व प्रेसीडेंट अमरेंदर सिंह ने किया। अमरेंदर सिंह ने बताया की ब्लड डोनेशन से तीन जिंदगियां बचती है। इसलिए सभी को ब्लड डोनेशन हमेशा करना चाहिए। कम से कम साल में दो बार स्वस्थ आदमी ब्लड डोनेशन कर सकता है। किसी के द्वारा डोनेट किया गया ब्लड किसी के काम आता है। इससे बढ़कर नेक कार्य धरती पर नहीं है। इसीलिए रक्तदान को महादान और जीवन दान कहा गया है। आज के इस रक्तदान कार्यक्रम में ओम कुमार ने ब्लड दान किया और बताया कि आज मेरा बर्थडे है और मैं ब्लड दान करके अपना बर्थडे मना रहा हूं। साथ ही अपने कई दोस्तों को भी ब्लड दान के लिए प्रेरित किया हूं, जो आज यहां आए हैं। रोटरी क्लब के डोनेशन कार्यक्रम में ओम सिंह, प्रियांशु सिंह, आनंद राज, राहुल कुमार, अमन कुंवर, शशि सिंह, नवीन कुमार, प्रिंस सिंह सहित कई लोगों ने ब्लड दान किया। सभी रक्तवीरों को रोटेरियन आज़ाद ने रसगुल्ले खिला कर प्रोत्साहित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा