राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर व बलिया स्थित सीआरसी में दूसरे चरण के अंतर्गत गुरुवार से पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। गौसपुर सीआरसी में चहक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी, एचएम अनिता पांडेय, हरेन्द्र सिंह, कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र सिंह, दयाशंकर पांडेय आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बीईओ रागिनी कुमारी ने कहा कि निपुण भारत निपुण बिहार के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य कक्षा एक में नव-नामांकित बच्चों को मानसिक रूप से विद्यालय के लिए तैयार करना तथा विद्यालय के माहौल को बच्चों के उपयुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि कक्षा प्रथम के नव-नामांकित बच्चों को सत्र के प्रथम माह तक उनके मुताबिक माहौल बनाने का अभ्यास स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कक्षा एक के नामित शिक्षकों के माध्यम से कराना है। जिससे बच्चों में शारीरिक, भाषा, मनो सामाजिक, रचनात्मक और संख्यात्मक विकास की समग्रता शामिल हैं। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर शिक्षक अपने बच्चों को खेल खेल में विद्यालय और शिक्षकों के साथ सहज बनाकर सर्वांगीण गुणों का विकास भी कर सकेंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन विविध गतिविधियों के माध्यम से गौसपुर सीआरसी में प्रशिक्षक बीरबल महतो, अभिषेक कुमार, सोनाली नंदा, मेंटर विवेक कुमार और बलिया सीआरसी पर ट्रेनर डॉ शशि भूषण शाही, स्मिता सिंह, वेद प्रकाश, मेंटर कविता कुमारी, सीआरसी संचालक हरिशंकर शाही आदि ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन में प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय, हरिशंकर शाही, व्यास सिंह, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, उपेंद्र सिंह, मनजीत तिवारी, कमल कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश सिंह,अंजू कुमारी, शैलेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, सुनील सिंह, प्रशांत पांडेय, राज मोहम्मद अंसारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा