राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ियों में लिनेन आपूर्ति करने के निर्देश जारी कर दिये हैं, जिसके अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित सभी गाड़ियों में लिनेन की आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है, जिसमें लखनऊ मंडल की 36 जोड़ी, वाराणसी मंडल की 13 जोड़ी एवं इज्जतनगर मंडल की 05 जोड़ी गाड़ियाँ सम्मिलित हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की 54 जोड़ी गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है। वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल की समस्त गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में पूर्व से ही लिनेन आपूर्ति की जा रही है। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा हेतु शेष गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में 28 अगस्त, 2022 से लिनेन आपूर्ति शुरू कर दी गई है। 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस-गोरखपुर, 12535/12536 लखनऊ जं.-रायपुर-लखनऊ जं. गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 12593/12594 लखनऊ जं.-भोपाल-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है। 03 सितम्बर, 2022 से 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एवं 05 सितम्बर, 2022 से 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून में लिनेन आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस सुविधा के साथ अब पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित समस्त गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो गया है। इस व्यवस्था से यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा