राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने 31 अगस्त, 2022 को सेवा निवृत्त होने वाले एक राजपत्रित अधिकारी मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. राधेश्याम को अपने कक्ष में समापक राशि का प्रपत्र, गोल्ड प्लेटेड मेडल तथा सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर के कार्मिक विभाग के सभाकक्ष में 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 20 अराजपत्रित रेलकर्मियों को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित समारोह में सहायक कार्मिक अधिकारी/ समापक अशोक कुमार बंसल ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक अशोक कुमार बंसल ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे आप सभी रेलकर्मियों ने अपने जीवन का अधिकांष समय रेल सेवा में बिताया है। इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी