राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। 30 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती ने गाड़ी सं. 15707 के स्कोर्ट पार्टी को सूचित किया कि गाड़ी में 04 वर्ष का एक बच्चा एवं सामान चढ़ गया है परन्तु उसके परिजन स्वयं गाड़ी में नहीं चढ़ पाये है। सूचना पर स्कोर्ट पार्टी ने शयनयान श्रेणी से बच्चे व सामान को रेस्क्यू कर गोण्डा पोस्ट को सुपुर्द किया गया। पोस्ट पर परिजनों के उपस्थित होने पर बच्चे व सामान को सुपुर्द कर दिया गया। 29 अगस्त, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, प्रयागराज द्वारा ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन से मानसिक रूप से कमजोर एक विक्षिप्त व्यक्ति को रेस्क्यू किया। पोस्ट पर परिजनों के उपस्थित होने पर उसे सौप दिया गया। 30 अगस्त, 2022 को रेल मदद की सूचना पर गाड़ी सं. 15280 से यात्री का छूटा हुआ दो बैग व अन्य सामान बरामद कर गोण्डा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट द्वारा गाड़ी सं. 15038 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर फतेहगढ़ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी