राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तरैया बालक के परिसर में गुरुवार को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने आगामी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर शिक्षकों के साथ एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए समरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि अबतक हमारे शिक्षक बंधुओं व शिक्षिका बहनों को जनप्रतिनिधियों ने छलने व ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर देश के निर्माता शिक्षक व शिक्षिकाओं से मिलने आये है कि आनेवाले समय में स्नातक निर्वाचन चुनाव के समय शिक्षक साथियों ने अपना बहुमूल्य मत समरेन्द्र बहादुर सिंह को देकर बिहार विधान परिषद में भेजने का काम करेंगे। शिक्षक बंधु मत के नाम पर मुझे जो सफेद चादर के रूप देकर सदन में भेजने का काम करेंगे। उस पर कभी दाग नहीं लगने दूंगा। जीत के बाद अगर समरेन्द्र बहादुर की बात सदन में नहीं सुनी जायेगी तो समरेन्द्र बहादुर सदन से बाहर आकर भी शिक्षकों का अधिकार ले सकता है। मौके जिला सचिव संजय राय, इंद्रजीत महतो, अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पानापुर अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, सचिव नवल किशोर राय, संजीव कुमार सिंह, नवल किशोर यादव, ललन सिंह, मुन्ना प्रसाद, अनिल यादव, राजेश राय, शेखर सिंह, म.रेयाज, सर्वजीत सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम