राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में बेढी से भूसा निकालने के दौरान एक महिला को विषैले सांप ने डांस लिया। जिससे महिला मौत हो गई। मृतका डेवढ़ी गांव निवासी हरिशंकर मिश्रा की पत्नी विध्यवासिनी देवी बताई जाती है। इस संबंध में हरिशंकर मिश्रा ने तरैया थाने में एक यूडी केस दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी मवेशी को खिलाने के लिए बेढी से भूसा निकाल रही थी उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया। पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इधर पुलिस यूडी केस के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम