नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड के विश्वम्भरपुर गांव में डेरनी बिधुत उपकेन्र्द से बिधुत आपूर्ति की जाती है बीते शनिवार को शट डाउन होने की वजह से लाइन नही आयी जब देर शाम बिजली आयी भी तो गांव के एक भाग बिजली जलने लगी जबकि दूसरा भाग बिल्कुल अंधेरा पसरा हुआ था जब उपभोक्ताओं ने इस बात की जानकारी रात्रि में 8 बजे। लाइन मैन अरुण भगत को दी तो उन्होंने कहा कि ठीक करवाता हूं पुनः एक घण्टे बाद फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ था इसके बाद कनीय बिधुत अभियंता फोन पर बात हुई उन्होंने ठीक कराने का आश्वासन दिया गया लेकिन रात्रि 10 बजे के बाद न तो लाइन मैन, जूनियर जेई, बिधुत एसडीओ सहित कोई अधिकारी फोन तक उठाकर बात नही की जबकि फोन में रिंग हो रही थी पूरे 24 घण्टे से बिधुत आपूर्ति ठप्प पड़ी रही लेकिन कोई सुनने वाला नही है अगले दिन 10 बजे तक बिजली नही आयी इस तरह की समस्या को देखते हुए सुतिहार पँचायत के आम उपभोक्ता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने बिधुत उपकेन्र्द पर प्रदर्शन कर बिरोध जताया तब लाइन मैन वहां की बिजली सुचारू रूप से संचालन शुरू कर दी लाइन मैन खुद कही नही जाते वह गांव काम चलाऊ बिजली बनाने वाले को भेजकर ठीक करवाकर वसूली तक करवाते है इस बात को कौन देखे इस सम्बंध में जूनियर बिधुत अभियंता आनंद कुमार पटेल ने बताया कि इस बात जांच कराकर करवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी