नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय हरि जी उच्च बिद्यालय अपहर के सभागार भवन में शनिवार को सभी बीएलओ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसकी की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने किया।बैठक में निर्वाचन सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण कार्य कर रहे बीएलओ से कार्यो की समीक्षा किया। कई बीएलओ के कार्य असंतोष जनक रहा,उन्होंने हिदायत दिया कि 24 घण्टा के अंदर कार्य पूरा करे,उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखण्ड के सभी बूथों पर रविवार को विशेष कैम्प आयोजित करना है। कैम्प के द्वारा मतदाता सूची में नाम हटाने जोड़ने से सम्बंधित प्रपत्र 6-7-8-6b लेने का निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगो से निवेदन किया कि चार सितंबर, नौ सितंबर, 18 सितंबर,25 सितंबर को सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगेगा, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना आवेदन दे सकते है, साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में है वे हर हाल में बीएलओ को आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर देकर आधार को मतदाता सूची से लिंक करवाये। इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह, पंकज कुमार लाठौर, अनन्त देव हरिवंशी, हरेश्वर सिंह, अनिल सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, मो रिजवान, सतीश राम, बीरेन्द्र राम समेत सैकड़ों बीएलओ उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि