राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार मिश्र ने विगत 25 अगस्त सदर प्रखंड के के स्कूलों के औचक निरीक्षण में मिले गड़बड़ी मामले पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया है। आरडीडीई ने इस संबंध में तपसी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरांन्द सारण, एवं सदर प्रखंड के ही राय साहब कालिका सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलपुरा, सारण के प्रभारी एचएम से शो कॉज करते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब देने काे कहा है। बताते चलें कि आरडीडीई के निरीक्षण में चिरांद में उक्त तिथि को स्कूल के 9वीं बी के छात्रोपस्थिति पंजी में जांच के दौरान पाया गया की उस पर जून 2022 बाद निरीक्षण तिथि तक छात्रों का नाम ही अंकित नहीं था। छात्रों से प्राप्त शुल्क की राशि उपस्थिति पंजी में अंकित नही मिला साथ ही स्कूल के खाते में भी उक्त राशि को जमा नहीं किया गया था। इसके साथ ही राय साहब कालिका सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलपुरा सारण की भी कमोबेश यही स्थिति मिली। उपस्थिति पंजी में नामांकित छात्रों की तुलना में आधे से भी कम छात्र उपस्थित मिले, कई सेक्शन में तो एक भी छात्र उपस्थित नही मिले। छात्रोपस्थिति पंजी में छात्रों से प्राप्त शुल्क की राशि अंकित मिला हालांकि कुल राशि को जोड़कर प्राप्तकर्ता एवं जमाकर्ता का हस्ताक्षर व तिथि अंकित नही मिला। इसके साथ ही 9 वीं में नामांकित छात्रों को नामांकन रसीद नही दिए जाने, स्कूल में यत्र-तत्र गंदगी मिलने, समेत कई अनियमितता मिली थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी