राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में रविवार को एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिलने पर पीड़ितों ने हंगामा किया। बताया जाता है कि कुत्ते के काटने से कई गांवों के पीड़ित लोग उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे थे। आवश्यक उपचार के बाद कुछ पीड़ितों को एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। जबकि कई पीड़ितों को सीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वैक्सीन से वंचित रहना पड़ गया। जिन्हें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर एंटी रैबीज वैक्सीन लेने की सलाह मौजूद चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार के द्वारा दिया गया। लेकिन तत्काल वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने इस दौरान हंगामा किया। बाद में चिकित्सक व अन्य प्रबुद्ध जनों के समझाने पर नाराज लोग शांत हुए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण