राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सेंट्रल पब्लिक स्कूल , चांदमारी रोड, छपरा के सभागार में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान “हबीब भोजपुरी विकास मंच”, छपरा के तत्वावधान में विमर्श- भोजपुरी विकास के वर्तमान दशा- दिशा एवं कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। संस्थान के संस्थापक सचिव सह भोजपुरी, हिंदी और उर्दू के जाने माने मशहूर कवि व शायर डाॅ. ऐनुल बरौलवी ने सभी अतिथियों का पुष्प हार एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। संस्थान हबीब भोजपुरी विकास मंच की अध्यक्षा व शाइरा रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ की सद्य प्रकाशित ग़ज़ल-संग्रह “ख़्वाब भी हक़ीक़त भी” का विमोचन भी किया गया जो मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार सरकार, पटना के अनुदान से प्रकाशित है। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा (अ.प्रा.शिक्षा अधिकारी), अध्यक्षता डाॅ. हरेंद्र सिंह, निदेशक सीपीएस ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. (डाॅ.) लालबाबू यादव, डाॅ. जौहर शफियाबादी, डाॅ. सुभाष सिंह, सत्य प्रकाश यादव आदि थे। जिन्होंने भोजपुरी विकास के वर्तमान दशा-दिशा पर अपने विचार रखे। चंद्रकेतु नारायण सिंह (अध्यक्ष, भोजपुरी विकास मंडल, मसरख) ने समारोह की अध्यक्षता की और मंच संचालन दिवाकर पाण्डेय ने किया। कवि सम्मेलन में शुभ नारायण सिंह ‘शुभ’, सुजीत कुमार सिंह ‘सौरभ’, गीतकार निर्भय ‘नीर’, सुरेश कुमार चौबे, बैतुल्लाह ‘बैत’ छपरवी, नज़मुल्लाह ‘नज़्म’, शैलेन्द्र कुमार ‘साधु’, राकेश विद्यार्थी ‘फौजी’, मोहित कुमार, प्रखर पुंज, प्रियंका कुमारी , मंजू मानस, आरती कुमारी सहनी, राजेन्द्र गुप्त, अजय झा, डाॅ. सुधांशु कुमार सिंह, प्रो. पवन कुमार, सुमेश्वर निर्भय, यशवंत कुमार सिंह ‘यश’, रवीश कुमार ‘शानु’, सुर्ययेश प्रसाद निर्मल आदि ने अपनी गीत, ग़ज़लों और कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। अतिथियों और कवियों को हबीब भोजपुरी विकास मंच द्वारा “भोजपुरी गौरव सम्मान” एवं “भोजपुरी शिखर सम्मान” सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुष्प हार देकर सम्मानित किया गया। सभागार श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था। कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया और सभागार तालियों से गूंज उठता था। श्रोताओं में डाॅ. शहज़ाद आलम, मो. रियाज़ुद्दीन अहमद, बिमलेन्दु पाण्डेय, शहंशाह आलम, मिथिलेश कुमार सिंह, उदय शंकर सिंह, मो.नसीम अख़्तर आदि ने कार्यक्रम की ख़ूब प्रशंसा की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण