- मिशन स्वालंबन उत्सव में दिखा दीदीयों के चेहरे पर मुस्कान
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारी शक्ति संकूल स्तरीय संघ दरियापुर के प्रांगण में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित दर्जनों लाभार्थियों को स्वालंबन उत्सव के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एसजेवाई नोडल श्रृष्टि, दरियापुर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक निरंजन प्रसाद और बीआरपी कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया। जिला नोडल ने स्वावलंबन उत्सव के दौरान लक्षित परिवारों को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम सभी जिस उत्सव के लिए एकत्रित हुए हैं उस उत्सव का देन है। सतत जीविकोपार्जन योजना जिनके माध्यम से आज पुरे बिहार में हजारों की संख्या में एसजेवाई लाभार्थी अपने व्यवसाय में ग्रेजुएट हो रही है। वही प्रखंड परियोजना प्रबंधक निरंजन प्रसाद ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सतत जीविकोपार्जन योजना के महत्वों को बताया तथा इस परियोजना से अत्यंत निर्धन परिवारों में हो रहे साकारात्मक बदलाव का भी जिक्र किया। आगे उन्होंने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत 5 अगस्त 2018 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के उपरांत किया था। जिस वक्त परियोजना की शुरुआत हुई थी उस समय और अभी वर्तमान के समय में इतना अंतर दिख रहा है कि जो दीदी दो वर्ष पूर्व चयन के दौरान गरीबी की दलदल और समाजिक अलगाव की दलदल में फंसे हुईं थीं। आज वही दीदी के जीवन में सतत जीविकोपार्जन योजना ने ऐसा बदलाव लाया की दीदी स्वावलंबन की तरफ नियमित अग्रसर हो रही है। साथ ही बीआरपी कुंदन कुमार ने कहा कि आज दरियापुर पुरे जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना द्वारा चयनित लाभार्थी को मिशन स्वावलंबन के तहत परियोजना का लाभ दिलाकर अधिक संख्या में व्यवसाय में ग्रेजुएट करवाने का काम संकल्प के साथ कर रही है जो आज इसका जीता जागता उदाहरण सामने है। सारण जिला के एसजेवाई जिला साधनसेवी अरुणा मिश्रा का इस परियोजना में महत्वपूर्ण योगदान है। जिनके द्वारा निरंतर रूप से मार्गदर्शन देने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर, एसजेवाई ब्लॉक नोडल साकेन्द्र राम, ऐसी अरूणेन्द्र मिश्रा, सभी सामुदायिक समन्वयक, एमआरपी संतोष कुमार, अनुराधा देवी, रजनी कुमारी, दीपशिखा, सोनू कुमार, नीलम कुमारी, प्रदुमन कुमार,अनुज कुमार सहित दर्जनों लक्षित परिवार की दीदी उपस्थित रहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा