राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ईप्टा के तत्वधान में भेल्दी इप्टा के अध्यक्ष व कई वर्षों से जीवनपर्यंत मुखिया रहे पुनीत राय के स्मृति में पुनीत राय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन की गई। इस बार प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं को उनके निवास स्थल पर जाकर इस सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अम्बिका राय,प्रभु नाथ शर्मा ब्रह्मानन्द पाण्डेय, लक्ष्मण द्विवेदी, बालेश्वर सिंह,महात्मा प्रसाद गुप्ता, प्रो रामप्रवेश पंडित, मो इसराएल अंसारी, हरिचरण राम और किस्मती देवी आदि प्रमुख हैं। इसके पूर्व उनके संस्कार भवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने की वक्ताओं ने गुरु की गरिमा और बखान करते हुए कहा कि गुरु की कृपा और आशीर्वाद की प्रसंगिकता आज बढ़ गई है। पूर्व मुखिया रमेश यादव ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी