शराबबंदी तस्करी: छपरा के डेरनी में पिकअप पर लदे 1200 लीटर देशी स्प्रीट को पुलिस ने किया बरामद, एफआईआर
बिपिन कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद अवैध शराब माफियाओं ने काला धंधा का पाव पुरी तरह पसार लिया है। बदसूरत शराब की बिक्री की जा रही है। इसका परिणाम है कि डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गाँव से बीते सोमवार की देर शाम पिकअप पर लदे 1200 लीटर देशी स्प्रीट पुलिस ने बरामद किया। भारी मात्रा में देशी शराब बरामद होने के बाद आस-पास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ। लोगों का कहना है कि शराबबंदी के बाद से पहले के अपेक्षा और अधिक ही शराब का गोरखधंधा चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पोझी से दारू की खेप जा रही है। इसी आधार पर थाना अध्यक्ष विजय चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंचे। तभी धंधेबाज को पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए पिकअप छोड अपने चालक के साथ फरार हो गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिकअप पर 6 ड्रम में 1200 लीटर देशी स्प्रीट लोड कर बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज पोझी गांव के ही है जिसे चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मंजन राय उर्फ मजनू , धर्मनाथ राय उर्फ फंडा राय कोक आरोपी बनाया गया है। अवैध शराब धंधे में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा