बारिश से डेरनी में विधुत आपूर्ति ठप, जेई बोले- आवश्यकतानुसार आपूर्ति कम मिल रही है, अमनौर व मकेर पावर ग्रिड में चल रह है काम
दरियापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के डेरनी में बिजली की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। हल्की तेज हवा के साथ बारिश होने पर भी विधुत आपूर्ति ठप हो जाती है। स्थानीय लोगों की माने ताे मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बारिश हुई। इसके बाद से ही विधुत आपूर्ति बाधित है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधुत विभाग के जेई बैजनाथ प्रसाद से पूछे जाने पर बनाया कि अमनौर तथा मेकर के पॉवर ग्रिड में कार्य चल रहा है। जिसके कारण बिजली सट डाउन है। उन्होंने कहा कि डेरनी पॉवर हाउस में 11 केवीए फीडर में बिजली कम मिल रहा है, जिससे ग्रिड चलाना मुश्किल हो रहा है।अब डेरनी ग्रिड से चलने वाले सभी पंचायत एवं गांव में अगले 10–15 दिनों तक रात्रि में 8 बजे से 3 बजे तक रोस्टर बनाकर चलाया जायेगा। विद्युत आपूर्ति 1–1 घंटा कर के दी जएगी। लोगों को गर्मी और उमस के कारण जहां परेशान होना पड़ा। वहीं लोगों को जानकारी नहीं होने से लोग अपने घरों में बिजली आने का इंतजार करते रहते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा