भेल्दी-दिघवारा मुख्य सड़क पर सुतिहार से भगवानपुर तक लगी सैकड़ों ट्रकों का महाजाम, घंटो आवागमन बाधित
दरियापुर (सारण) भेल्दी-दिघवारा मुख्य सड़क पर सुतिहार से भगवानपुर तक लगी सैकड़ों ट्रकों का लंबा महाजाम लगा हुआ है। इसस यातायात पुरी तरह बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार लोहछा पुल के नजदीक ओवरलोड बालू लदे ट्रक पुल पर नही चढ़ पायी। रोड पर ट्रक का पहिया धंसने से फंस गया। जिससे अन्य वाहने के ओवरटेकिंग के कारण जाम लग गया है। देखते ही देखते सुतिहार से लेकर भगवानपुर तक सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई और महाजाम लग गया। इसके बाद पुल के समीप फंसे ट्रक से बालू ट्रैक्टर ट्रॉली पर अनलोड किया गया। खाली करने के बाद जेसीबी से खींच कर ट्रक को साइड किया गया। काफी मशक्कत के बाद पुन: जाम समाप्त कर आवागमन बहाल किया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक बालू लदा ट्रक पुल के दक्षिण सिरे पर फंस गया। लगभग एक सप्ताह पूर्व पुल के दोनों छोर पर सड़क धंसने से आवागमन बाधित हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर विभागीय कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी पहुंचे थे और शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दे गए थे। विभागीय उदासीनता से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर ईंट के टुकड़े डाल कर मरम्मत की थी। लेकिन वाहनों के परिचालन की तुलना में यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की सुबह 10 बजे ट्रक के फंस जाने के बाद दो पहर 3 बजे तक आवागमन बाधित हुआ। फिर ट्रक के निकलने के बाद जाम टूटा ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन