भेल्दी-दिघवारा मुख्य सड़क पर सुतिहार से भगवानपुर तक लगी सैकड़ों ट्रकों का महाजाम, घंटो आवागमन बाधित
दरियापुर (सारण) भेल्दी-दिघवारा मुख्य सड़क पर सुतिहार से भगवानपुर तक लगी सैकड़ों ट्रकों का लंबा महाजाम लगा हुआ है। इसस यातायात पुरी तरह बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार लोहछा पुल के नजदीक ओवरलोड बालू लदे ट्रक पुल पर नही चढ़ पायी। रोड पर ट्रक का पहिया धंसने से फंस गया। जिससे अन्य वाहने के ओवरटेकिंग के कारण जाम लग गया है। देखते ही देखते सुतिहार से लेकर भगवानपुर तक सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई और महाजाम लग गया। इसके बाद पुल के समीप फंसे ट्रक से बालू ट्रैक्टर ट्रॉली पर अनलोड किया गया। खाली करने के बाद जेसीबी से खींच कर ट्रक को साइड किया गया। काफी मशक्कत के बाद पुन: जाम समाप्त कर आवागमन बहाल किया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक बालू लदा ट्रक पुल के दक्षिण सिरे पर फंस गया। लगभग एक सप्ताह पूर्व पुल के दोनों छोर पर सड़क धंसने से आवागमन बाधित हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर विभागीय कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी पहुंचे थे और शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दे गए थे। विभागीय उदासीनता से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर ईंट के टुकड़े डाल कर मरम्मत की थी। लेकिन वाहनों के परिचालन की तुलना में यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की सुबह 10 बजे ट्रक के फंस जाने के बाद दो पहर 3 बजे तक आवागमन बाधित हुआ। फिर ट्रक के निकलने के बाद जाम टूटा ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा