सावन के अंतिम मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान की पूजा व ध्वजारोहन
बनियापुर(सारण)। सावन महीने के अंतिम मंगलवार को लेकर प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में हनुमंत लला का ध्वजारोहण किया गया एवं एक दूसरे के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस बीच जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्दघोष से गाँव सहित आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा। वही कई जगहों पर युवा वर्ग हनुमान लला के भक्तिगीतों की धुन पर जमकर थिरकते रहे। जो पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बना रहा। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि हिन्दू धर्म मे ऐसी मान्यता है की सावन महीने में घर के आँगन में हनुमान जी का ध्वज-पताखा फहराने से पूरे वर्ष घर मे सुख शांति बनी रहती है और रोग-व्याधि से मुक्ति मिलती है। ध्वजारोहण को लेकर सुबह से ही भक्तगण काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन