सावन के अंतिम मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान की पूजा व ध्वजारोहन
बनियापुर(सारण)। सावन महीने के अंतिम मंगलवार को लेकर प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में हनुमंत लला का ध्वजारोहण किया गया एवं एक दूसरे के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस बीच जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्दघोष से गाँव सहित आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा। वही कई जगहों पर युवा वर्ग हनुमान लला के भक्तिगीतों की धुन पर जमकर थिरकते रहे। जो पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बना रहा। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि हिन्दू धर्म मे ऐसी मान्यता है की सावन महीने में घर के आँगन में हनुमान जी का ध्वज-पताखा फहराने से पूरे वर्ष घर मे सुख शांति बनी रहती है और रोग-व्याधि से मुक्ति मिलती है। ध्वजारोहण को लेकर सुबह से ही भक्तगण काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा