- विशेष अभियान में डोरीगंज से बालू लदा ट्रक, हाइबा एवं नाव, सहीत 1800 Cft अवैध बालू हुआ जप्त, 2 व्यक्ति गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बालु के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण एवं राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण के निर्देशन में जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध दिनांक 3 सितम्बर की सुबह लगभग 05 घण्टों तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अंचलाधिकारी, सदर, खनिज विकास पदाधिकारी, सारण, परिवहन पदाधिकारी, सारण एवं थानाध्यक्ष डोरीगंज, अवतारनगर, दिघवारा, भेल्दी, नगर, मुफ्फसिल थाना, सारण सहित 50 से अधिक पुलिस बल के साथ डोरीगंज थानान्तर्गत छापामारी किया गया। इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 01 ट्रक 01 नाव एवं 02 हाईड्रा जप्त किया गया तथा इस धंधे में संलिप्त 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में डोरीगंज थाना कांड सं0-259/ 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कुल- 1800 Cft अवैध बालू को जप्त किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा