राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 01.09.2022 एवं 02.09.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा- 2, जिंदा कारतूस- 02, मोटरसाईकिल- 4, टेम्पू- 1 , पिकअप-1 एवं 1347.6 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 23 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2900 लीटर पाश, अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया। रिविलगंज थानान्तर्गत सेमरिया पहवारी बाबा मोड़ के पास से छापामारी कर 673.9 लीटर विदेशी शराब 01 पिकअप जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अमनौर थानान्तर्गत शेखपुरा डीह से छापामारी कर 260 लीटर देशी शराब जप्त कर 260 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। भगवानबाजर थानान्तर्गत ज्ञानी साह चौक से छापामारी कर 110 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा