राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशानुसार अमनौर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि- व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से अमनौर थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में अमनौर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत अपराधकर्मी कोई घटना कारित करने के उद्देश्य के घुम रहे है। अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापनोपरांत तत्क्षण संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने हेतु वाहन जॉच प्रारंभ किया गया। वाहन जॉच के क्रम में एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार होकर 03 व्यक्यिों द्वारा भागने का प्रयास किया गया , जिन्हे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ायें हुए व्यक्ति की पहचान 1. सोनू गिरी , पिता विनोद गिरी , सा0 मुबारकपुर 2. राजकुमार सिंह पिता – भृगुनाथ सिंह , सा0 बिक्रमपुर 3. विशाल कुमार सिंह उर्फ कल्लू पिता- अमर सिंह सा0 मढ़ौरा खुर्द सभी थाना मढ़ौरा जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 02 देशी कट्टा, 02 कारतूस एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर इन्हें गिरफ्तर किया गया। जिस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-258/ 22 , दिनांक -01.09.22 , धारा -414 भा0 द0 वि0 एवं 25 (1 – बी) ए/ 25/ 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों सोनु गिरी , राजकुमार सिंह एवं विशाल कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी/ कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा