राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में सीवान जिले की सीमा पर स्थित महम्मदपुर अपराध केन्द्र के पुलिस कर्मियों के खिलाफ बाजार व आसपास के गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सरकारी चपाकल को पीने के पानी लेने के लिए सार्वजनिक करने की मांग की गई। बाजार व आसपास के गांव के लोगों का आरोप है कि अपराध केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा सरकारी चपाकल को अपने घेरे में कर लिया गया है। जिसके चलते पीने के पानी के लिए सरकारी अस्पताल में उपचार कराने आये लोगों को काफी परेशानी झेलने को विवश होना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने आए पीड़ित व उनके परिजनों ने महम्मदपुर बाजार व आसपास के लोगों के सहयोग से अपराध केन्द्र पर हंगामा कर चपाकल को सार्वजनिक किए जाने की मांग की। बताया गया है कि पीने के पानी को लेकर महम्मदपुर में हंगामा होने की सूचना पर मांझी थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया के तत्काल मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा