राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में सीवान जिले की सीमा पर स्थित महम्मदपुर अपराध केन्द्र के पुलिस कर्मियों के खिलाफ बाजार व आसपास के गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सरकारी चपाकल को पीने के पानी लेने के लिए सार्वजनिक करने की मांग की गई। बाजार व आसपास के गांव के लोगों का आरोप है कि अपराध केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा सरकारी चपाकल को अपने घेरे में कर लिया गया है। जिसके चलते पीने के पानी के लिए सरकारी अस्पताल में उपचार कराने आये लोगों को काफी परेशानी झेलने को विवश होना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने आए पीड़ित व उनके परिजनों ने महम्मदपुर बाजार व आसपास के लोगों के सहयोग से अपराध केन्द्र पर हंगामा कर चपाकल को सार्वजनिक किए जाने की मांग की। बताया गया है कि पीने के पानी को लेकर महम्मदपुर में हंगामा होने की सूचना पर मांझी थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया के तत्काल मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी