राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज दाउदपुर के राजस्व ग्राम हर्षपुरा गांव के पैक्स भवन परिसर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया अभिषेख कुमार सिंह किया जबकि संचालक पैक्स अध्यक्ष विद्याशंकर सिंह ने किया। इस सभा को मांझी प्रखंड के कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से मिलने वाले लाभार्थियों को पांच सूत्री योजना की विशेष जानकारी दी। जिसमे उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले किसान का भूमि दाता पर उनका नाम होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी सरकारी नोकारी सरकारी पेंशनधारी से बंचित ,टेक्स पे लाभार्थी, बैक से ऋण लेकर बिजनेस करने वाले लाभार्थी नही होना चाहिये जबकि उक्त योजना का लाभ पति ,पति में से किसी एक को ही लाभ मिलेगा। वही लाभार्थी का अपना भूमि का जमाबंदी होना अनिवार्य है। अन्यथा लाभ नही मिलेगा। इस मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और किसान सलाहकार अजय श्रीवास्तव , सतेंद्र सिंह, पारसनाथ सिंह ,चंदन सिंह ,रघुवर राम, रविंद्र सिंह ,देवनाथ राम ,उमेश सिंह रंजीत सिंह ,सुनील सिंह ,गौत्तम सिंह विजेंद्र साह ,होती साह ,दिनेश राय ,दुलारचंद साह, विश्वनाथ राय आदि सैकड़ो किसान मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा