पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी की 25 वर्षीय महिला की डिलेवरी के दौरान महिला और नवजात बच्चे मौत हो जाने का मामला सामने सोमवार को आया। मृतक महिला कर्ण कुदरिया गांव निवासी सोनू राम पिता राजेंद्र राम की 25 वर्षीय पत्नी सिंधु देवी हैं। मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक सिंधु देवी शादी के बाद गर्भवती थी उसको डिलेवरी के लिए डुमरसन बाजार अवस्थित निर्मल सेवा सदन में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के पी यादव ने डिलेवरी कराई जहां नवजात की मौत हो गई वही कुछ घंटों बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी जिस पर चिकित्सक के द्वारा परिजनों के साथ छपरा गाड़ी से ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई मौत होते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया तब तक चिकित्सक वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले को शात कराया। वही परिजनों के द्वारा मृतक महिला के शव को रविवार की देर रात डुमरसन लाकर क्लिनिक पर रख हंगामा किया गया मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और स्थिति को शांत कराया। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक के पास लापरवाही की गई जिससे महिला और नवजात की मौत हो गई। वही आपकों बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले ही डुमरसन बाजार पर एक झोला छाप चिकित्सक के द्वारा एक बच्ची का हाथ गलत प्लास्टर करने से टेढ़ा हो गया था जिसमें भी थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। वही डुमरसन मशरक थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाका है यहां सिवान और गोपालगंज की सीमा मिलती है जहां झोला छाप बिना डिग्री धारक डाक्टरों और नर्सिंग होम की भरमार है पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायती कर समाधान करा देंगे पर लगातार गलत कर रहे झोला छाप डॉक्टरों और नर्सिंग होम पर रोक कौन लगाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण