पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के डुमरसन मेला में दो दिवसीय महावीरी पूजन सह अखाड़ा मेला के दुसरे दिन सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाबीर जी के प्रतिमा का पूजा अर्चना करने के बाद भारी पुलिस बल सुरक्षा ब्यवस्था के बीच पारम्परिक हथियारों व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते भब्य जुलूस निकाला गया। महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ निकला भब्य जुलूस में , मशरक सीओ रविशंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सोनी, लाईसेंस धारी अरूण सर सहित आयोजन समिति के शिलानाथ प्रसाद सहित हजारों युवक जुलूस में कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। जुलूस महावीर मंदिर स्थल से डुमरसन बाजार, राजापट्टी गोला बाजार, राजापट्टी होते हुए डुमरसन मेला अखाड़ा स्थल पहुचा। उसके बाद बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह , थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, अंचल सीओ राधेश्याम पांडेय हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीपक को काटते हुए एवं पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए पहलवानी दंगल शुरू हुआ। पहलवानी दंगल में यूपी के गोरखपुर से राज बहादुर पहलवान,छोटु पहलवान, बनारस से आनंद बहादुर पहलवान, गोपालगंज से सोनू पहलवान के साथ साथ कई दिग्गज पुरुष और महिला पहलवान पहुंचे हुए थे। पहलवानों का दंगल देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ देखने को मिला। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जुलूस में परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र के साथ जूलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों युवक शामिल हुए तथा महावीरी पूजन के साथ जय श्री राम के नारो की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है आपको बताते चलें कि महाबीरी पूजन सह अखाड़ा मेला का 50वाँ वर्षगाठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। सारण सीवान व गोपालगंज जिले के सीमावर्ती जगह पर यह महावीरी पूजन सह अखाड़ा मेला में काफी भीड़ उमड़ पड़ी जहां जय श्री राम के नारो की गूंज से क्षेत्र पूरा भक्ति मय हो गया। दो दिवसीय कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा काफी सख्त नजर आ रहे हैं। वे खुद हर गतिविधि पर विशेष नजर बनाये हुए हैं। यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव झंडा मेला में भारी भीड़ के मद्देनजर रोडवेज ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। मशरक की ओर से आने वाली छोटी व्यवसायिक तथा प्राइवेट वाहनों को रूट बदल लेने का निर्देश पारित हुआ है। जुलूस यात्रा में श्री राम भक्तों के द्वारा काफी संख्या में अपने पारंपरिक हथियार,भगवान ध्वज, राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, माता सीता, बजरंग बली, शंकर भगवान, के साथ साथ सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों की झांकी देखने को मिला।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा