पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं खेल मैदान को शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों द्वारा बैलून से सजाया गया। इसमौके पर सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा उनका जन्मदिन केक काट कर मनाते हुए शिक्षक दिवस मनाया। मशरक नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों में दोपहर तक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रधान, शिक्षक एवम आदेशपाल की भूमिका में विद्यालय का संचालन बखूबी किया। बेहतर शैक्षिक एवम अनुशासनिक कार्य करने वालों का चयन शिक्षको द्वारा किया गया। जिन्हे बाल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षक सम्मानित किए गए। इधर विद्यालय परिसर एवम प्रखंड कार्यालय परिसर के नजदीक अवस्थित खेल मैदान में हैंडबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य खेल के दर्जनों खिलाड़ियों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने प्रशिक्षक खेल गुरु संजय कुमार सिंह, विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, रितांजली कुमारी, सुहानी कुमारी सहित अन्य को सम्मानित किया। इधर केंद्रीय विद्यालय मशरक, अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, रामदेव मध्य विद्यालय, प्लस टू स्कूल गंडामन सहित अन्य विद्यालय में भी समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा