- एमएलसी के इस निर्णय का जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत,तालियों की गड़गड़ाहट से किया उत्सवर्धन।
- एमएलसी ने जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिलाने के लिये सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का दिलाया भरोसा।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी लोक सभा का चुनाव लड़ना तय है सिम्बल क्या होगा यह आने वाला वक्त तय करेगा.उक्त बाते विधान पार्षद ई० सचिदानन्द राय ने प्रखंड क्षेत्र के कराह मे गायत्री- बच्चन उत्सव वाटिका में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह मे त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कही। ई० सच्चिदानंद राय के लोक सभा चुनाव लड़ने की घोषणा से उपस्थित जन समूह मे काफी हर्ष एवं उत्साह दिखा एवं उपस्थित जन समुदाय ने तालियो की गड़गड़ाहट से उनके निर्णय का स्वागत करते हुए उनके पक्ष मे नारे लगा उनका उत्साहर्वधन किया। उन्होंने कहा की निकाय चुनाव मे पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मेरा टिकट काट जिस तरह विकट परिस्थिति पैदा किया और मतदताओ ने अपनी धैर्य और विवेक से मुझे विजयश्री का माला पहनाया इसके लिए मै ताउम्र अभारी एवं कर्जदार रहूंगा। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार एवं हक दिलाने व मान सम्मान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक अक्रामक तरीके से लड़ाई लडुंगा। मुझे विजयी बनाकर सारण के मतदताओ ने साबित किया की अब जनप्रतिनिधियों का चुनाव पार्टी नेतृत्व नही बल्की मतदाता स्वयं करेगे इस लिए अभिनंदन का हकदार मैं नहीं बाल्की आप है और मै यहां अपना अभिनंदन कराने नही बल्की आप का अभिनंदन करने आया हूं। कार्यक्रम मे कराह, हरपुर, बनियापुर, पिठैरी पंचायत के जनप्रतिनिधियो को अंग वस्त्र एंव घड़ी दे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता कराह पंचायत के मुखिया अरूण दास ने किया। जबकी कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में मुखिया कैशल किशोर सिंह, मेराज अहमद, बीडीसी मुरारी सिंह, पार्षद प्रतिनिधी वशिष्ठ कुमार, व्यपार मंडल अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह,गुडु सिंह, प्रिंस सिंह, राजू सिंह, अरूण सिंह, शम्भु ओझा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
फ़ोटो(एमएलसी का स्वागत करते जनप्रतिनिधिगण)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी