मशरक: कवलपुरा गांव में मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी, सड़क बन्द
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दो हाइवे को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर घोघाड़ी नदी का पानी सड़क के उपर से गिरने से आवागमन ठप्प हो गया। वही गांव की धान की फसले बर्बाद हो गई। एस एच-90 को एस एच-73 को कवलपुरा,बड़वाघाट, अरना होते हुए जोड़ती है इस ग्रामीण सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वही घोघाड़ी नदी में लगातार बढ़ रहे बाढ़ के पानी से जन जीवन प्रभावित हो गया है। मौके पर कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की फसलें प्रशासन की लापरवाही से डूब गई, जिससे किसानों की कमर ही टूट गयी। किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की सहायता राशि सर्वे कर जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। वही उन्होंने गांव वालों के तरफ से प्रशासन से मांग की कि नदी में गांव के तरफ से एक स्लूई गेट लगा दिया जाए तो गांव में प्रति वर्ष नदी के पानी से फसले बर्बाद होना बंद हो जाएंगी। वही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी गांव पहुंच सड़क पर नदी के पानी चढ़ने की समस्याओं से रूबरू हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा