राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं०22419/ 22420 गाजीपुर सिटी–आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहैलदेव एक्सप्रेस को औड़िहार- जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले डोभी रेलवे स्टेशन पर छः माह के लिए प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव 14 सितम्बर 2022 से अगली सूचना तक दिया जा रहा है। इस क्रम में गाड़ी संख्या-22419 गाजीपुर सिटी–आनंद विहार टर्मिनल अप सुहैलदेव एक्सप्रेस दिनांक-14.09.2022 से डोभी रेलवे स्टेशन पर 18:18 बजे पहुँचकर 18:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी तथा 22420 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी डाउन सुहैलदेव एक्सप्रेस डोभी रेलवे स्टेशन पर 08:13 बजे पहुँचकर 08:15 बजे गाजीपुर सिटी के लिए प्रस्थान करेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी