राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा 22969/ 22970 ओखा- वाराणसी- ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल स्टेशन वाराणसी के स्थान पर बनारस करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 08 सितम्बर,2022 से ओखा से प्रस्थान करने वाली 22969 ओखा-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने परिवर्तित टर्मिनल स्टेशन बनारस 02.00 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार 10 सितम्बर, 2022 से प्रस्थान करने वाली 22970 बनारस- ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल स्टेशन बनारस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी ।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी