राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा बाजार में राष्ट्रीय मंसूरी महापंचायत के सारण जिला इकाई के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन मोहम्मद शहाबुद्दीन मंसूरी की अध्यक्षता में उनके आवास पर की गई। बैठक में पसमंदा और मंसूरी समाज के युवा और बुद्धिजीवीगण उपस्थित हुए जिसमें इम्तेयाज़ परवेज को सर्व सम्मती से सारण जिलाध्यक्ष चुना गया। आगामी दिनों में होने वाले “पसमंदा अधिकार सम्मेलन” के आयोजन और पसमंदा हितों पर चर्चा की गई। पूरे पसमंदा समाज के लोगों को जोड़ कर उनमें राजनीतिक सजगता लाने और उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जायेगा। बैठक में इम्तेयाज़ परवेज, जावेद अब्बास, अनवर हूसैन, मो.रेयाजुद्दीन, खैरा पंचायत के उपसरपंच साहेब अली, 08 नंबर वार्ड सदस्य फिरोज अली, 9 वार्ड सदस्य रुस्तम अली, एकरामुल रहमान, सोनू आलम, तारिक अनवर, जावेद आलम और अन्य साथी मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी