पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली कोठी गांव में कपड़े प्रेस करने का मजदूरी मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी में बहरौली कोठी गांव निवासी किशोरा कुंवर पति धर्मनाथ बैठा ने बताया कि वह और परिवार के लोग कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं उसी कपड़ा प्रेस करने की मजदूरी गांव के ही सुनील दत ओझा और शैलेश ओझा से मांगने गयी तों इनके द्वारा विरोध करते हुए गाली गलौज करते बास से मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें वह बेहोश हो गई वही उसके बेटे के द्वारा बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इलाज किया। दिए आवेदन पत्र पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी