राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। मकेर प्रखंड में स्थित कैरियर स्टडी पॉइंट के परिसर में शिक्षक दिवस के शुभारंभ कोचिंग के चेयरमैन दीनानाथ शाह, सुशीला देवी, कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार, इंजीनियर प्रमोद कुमार, रविंद्र सर, गुरुजी एवं संचालक चंदन कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर, डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर, केक काटकर किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुत किया गया। पूर्व प्रधानाध्यापक दीनानाथ शाह ने कहा कि शिक्षकों के अमूल योगदान से कोचिंग गौरवशाली परंपरा समृद्ध हुई है। कोचिंग की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता विजन और छात्रों व अभिभावकों हेतु संदेश भी प्रस्तुत किया। सुशीला देवी ने बच्चों से कहा कि आप अपने गुरु का सम्मान करें इनके बताए हुए मार्ग पर चलें। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका आरती कुमारी ने बताई की मां प्रथम गुरु होती है। कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार ने डॉ राधाकृष्णन को आदर्श शिक्षक के रूप में याद करते हुए उनकी राष्ट्र निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका की चर्चा की। इंजीनियर प्रमोद कुमार ने कहा कि शिक्षक का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना होता है बच्चों को बताएं कि नैतिक शिक्षा हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। रविंदर सिंह एवं गुरु जी ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दी। निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि शिक्षक समाज के निर्माता होता है वह दूसरे को खुद से भी बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही वह गुरु है जो किसी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार एवं सामाजिक ज्ञान को प्रकाशित करता है। बच्चों द्वारा बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत किया गया। वही मौके पर, निशा, आलोक, शिवानी सपना, आरती, प्रीति, राजा बाबू एवं संयुक्त रुप से सभी बच्चों ने अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर उपहार दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी