- अल्पबृष्टि के कारण अनाच्छादित रह गए खेतों को अच्छादित करने हेतु किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है बैकल्पिक बीज।
- बीडीओ एवं बीएओ ने संयुक्त रूप से बीज वितरण कर किया कार्यक्रम का उदघाटन।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को आकस्मिक फसल योजना के तहत चार दर्जन से अधिक किसानों के बीच तोरी के बीज का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं बीएओ अभय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बीएओ ने बताया कि अल्पबृष्टि के कारण अनाच्छादित खतों को अच्छादित करने हेतु बैकल्पिक फसल बीज का वितरण किया जा रहा है।योजना के तहत किसानों को तोरी की बीज उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिये किसानों को ऑनलाइन आवेदन करनी होंगी।बीएओ ने बताया कि 16 क्विंटल बीज की डिमांड की गई थी। जिसके एवज में अबतक दस क्विंटल बीज उपलब्ध कराई गई है।मौके पर कृषि समन्वयक अब्दुल क्यूम, दयाशंकर राम, काशीनाथ साह, अनूप प्रकाश, जगलाल राय, संजय कुमार, सगीर अहमद, मुन्ना मांझी सहित सभी संबंधित कृषिकर्मी उपस्थित थे। मालूम हो कि औसत से काफी कम बारिश होने की वजह से 30 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई नहीं की है। जिस वजह से खेत खाली पड़े है।वैसे खेतों में वैकल्पिक फसल उगाई जाएगी।
फोटो(किसान भवन में बीज का वितरण करते बीडीओ एवं बीएओ)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी