- बारिश को किसानों ने खरीफ फसलों के लिये संजीवनी बताया।
- बारिश के बाद यूरिया के छिड़काव और खरपतवार की निकौनी में जुटे किसान।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार का दिन किसान भाइयों के लिये काफी मंगलकारी रहा।खेतों में सुख रहे धान और मक्के के पौधों को देख आखिरकार इंद्रदेव का मन पसीज ही गया और सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो दोपहर बाद तक चलती रही। बारिश के बाद खेतों में लगे पानी को देख किसानो के चेहरे खुशी से झूम उठे। वहीं बिगत एक पखवाड़े से चिलचिलाती धुप की वजह से हो रही भीषण गर्मी से भी लोगो को काफी हद तक राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम पूरे दिन सुहाना बना रहा। इधर एक पखवारे से वारिश नहीं होने से किसान खरीफ फसलो को लेकर चिंतित थे। मगर मौसम के मेहरबान होने से किसानो की चिंता कुछ हद तक दूर हो गई है। अनुभवी किसानों की माने तो जून, जुलाई और अगस्त महीने में औसत से काफी कम बारिश होने से धान और मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके इस बारिश ने फसलों के लिये संजीवनी का काम किया है। इधर एका-एक हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कीचड़ फैलने से लोगों को चलने-फिरने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही जगह-जगह पर बने रहे दुर्गापूजा पंडाल और मूर्ति निर्माण कार्य पड़ भी ब्रेक लग गया है।
यूरिया के छिड़काव और खरपतवार की निकौनी में जुटे किसान:
बारिश के बाद किसान भाई धान और मक्के की फसल में यूरिया के छिड़काव को लेकर जुट गए है। वही बारिश कम होने से खेतों में काफी मात्रा में खरपतवार उग आए है। जिसकी निकौनी करने में किसान अपने परिजनों के साथ लगे हुए है।
मक्के और धान के पौधे को मिली राहत,छाई हरियाली:
फिलवक्त मक्के के पौधों में वालिया निकल रही है। ऐसे में तपती गर्मी की वजह से नमी कम होने के कारण पौधें पीले पड़ने लगे थे। मगर मौसम के मेहरबान होने से खेतो में पर्याप्त मात्रा में नमी बरकरार हो गई है। वारिस होने से जहाँ पौधों की रौनक बदल गई। वही हरियाली छाने से किसानो में भी बेहतर उत्पादन की आस जगी है। इधर बारिश के अभाव में धान के पौधों की भी बृद्धि रुक गई थी। मगर अब खेतों में पानी लगने से तेजी से बृद्धि होने की बात किसानों द्वारा बताई जा रही है।
फ़ोटो(बारिश के बाद धान के खेत से खरपतवार निकालने में जुटे किसान एवं उनके परिजन)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी