राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। आर्थिक तंगी से जूझ रहे ईंट निर्माताओं को सरकार द्वारा उन्हें सुविधा मुहैया कराने की जगह ईंट बिक्री मूल्य पर अचानक जीएसटी की दर में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है। कोयला की दर में दो से तीन गुणा अधिक वृद्धि की गई है।जिसे वापस करने की मांग को लेकर ईंट निर्माण से जुड़े चिमनी संचालक अपनी एकजुटता का परिचय जिला मुख्यालय में आठ सितम्बर को दिखायेंगे। सैकड़ों की संख्या में ईंट निर्माण से जुड़े चिमनी संचालक जीएसटी और कोयले के मूल्य में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। अखिल भारतीय एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आह्वान पर 8 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रखंड के टेहटी बाजार पर एक बैठक की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा