राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को अति उत्साह में देसी कट्टा लहरा कर केक काटना मांझी के एक स्कूल के शिक्षक को महंगा पड़ गया है। विडियाे वायरल होने के बाद मांझी थाना पुलिस ने शिक्षक अफजल सर को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को शिक्षक को हिरासत में ले लिए जाने के बाद थाना के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में शामिल कई लोग शिक्षक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। जबकि कई लोग शिक्षक को रिहा किये जाने की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मांझी के माली टोला निवासी व जैना पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल सर नाम के एक शिक्षक सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर देसी कट्टा लहराकर केक काट रहे थे। तभी किसी ने मोबाइल से उनका विडियाे वायरल कर दिया। इस अजीब हरकत से नाराज लोगों ने इसे शिक्षक समुदाय के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया है। बताया जा रहा है कि थाना पुलिस ने तस्वीर की सत्यता की पुष्टि करने के बाद शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस बीच पूर्व जिला पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ पंकज सिंह ने दोषी शिक्षक को जेल भेजने तथा विद्यालय को सील किये जाने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा