राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को अति उत्साह में देसी कट्टा लहरा कर केक काटना मांझी के एक स्कूल के शिक्षक को महंगा पड़ गया है। विडियाे वायरल होने के बाद मांझी थाना पुलिस ने शिक्षक अफजल सर को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को शिक्षक को हिरासत में ले लिए जाने के बाद थाना के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में शामिल कई लोग शिक्षक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। जबकि कई लोग शिक्षक को रिहा किये जाने की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मांझी के माली टोला निवासी व जैना पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल सर नाम के एक शिक्षक सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर देसी कट्टा लहराकर केक काट रहे थे। तभी किसी ने मोबाइल से उनका विडियाे वायरल कर दिया। इस अजीब हरकत से नाराज लोगों ने इसे शिक्षक समुदाय के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया है। बताया जा रहा है कि थाना पुलिस ने तस्वीर की सत्यता की पुष्टि करने के बाद शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस बीच पूर्व जिला पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ पंकज सिंह ने दोषी शिक्षक को जेल भेजने तथा विद्यालय को सील किये जाने की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी