राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने मंगलवार को विवि के विभिन्न कोषांग का औचक निरीक्षण कर विवि के अंदरूनी हालात की जानकारी ली। कुलपति सबसे पहले विवि के सर्टिफिकेट वितरण कोषांग का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। वहां छात्रों की भीड़ देखकर कुलपति ने वहां तैनात विवि के कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अाप लोग ससमय कार्य पूरा नही करते , जिसके कारण सेक्शन में अचानक इतनी भीड़ जुट जा रही है। कुलपति ने वहां तैनात कर्मियों को नियम के तहत कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उधर वहां से निकलकर स्टोर इंचार्ज रंजन कुमार सिंह के सेल में जाकर यह जानकारी प्राप्त किया कि डाक टिकट आ गए हैं या नही। बाद में कुलपति ने वित शाखा का भी औचक निरीक्षण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा