राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल समेत विभिन्न रेल मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 60 दलाल को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के विरूद्ध पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रेल टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए 60 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान उन टिकट दलालों से लाखों रुपए के टिकट भी जब्त किए गए। विशेष छापेमारी में दानापुर मंडल में 13 मामले दर्ज किए गए जिसमें 17 टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 09 मामलों में 09 लोग एवं धनबाद मंडल में 07 मामले दर्ज किए गए तथा 08 टिकट दलाल को हिरासत में लिया गया । इसी क्रम में सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में रेल टिकट दलाली के क्रमशः 16 एवं 10 मामले पकड़ में आए जिसमें सोनपुर मंडल में 16 तथा समस्तीपुर मंडल में 10 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा