राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में बरेली के एक आभूषण व्यवसायी का अपहरण कर अपराधियों ने करीब 60 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मंडल कारा एवं मंडल कारा अधीक्षक के आवास के पास की बताई जा रही है। जो कि शहर के दरोगा राय चौक से सटे हुए है। बोलेरो सवार अपराधियों ने उस आभूषण व्यवसायी को किडनैप कर इस घटना को अंजाम दिया है। उक्त व्यवसायी उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी स्वर्गीय राम बहादुर वर्मा के पुत्र अभिलाष वर्मा हैं। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा भगवान बाजार थाना में मंगलवार की अलसुबह प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। आभूषण व्यवसाई अभिलाष वर्मा ने बताया कि वह सोमवार रात साहेबगंज से टोटो पकड़कर छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। उसी बीच एक बोलेरो से अपराधियों ने उन्हें अगवा किया और लूटपाट के बाद थोडी देर घुमाया फिर उन्हें छपरा-आरा पुल के पास छोड़ दिया।
5 लाख नकद, 900 ग्राम जेवर व 156 ग्राम शुद्ध सोना लूटा
व्यवसायी के घर से छपरा के अन्य आभूषण व्यवसायियों को इसकी सूचना मिली और उन्हें छपरा लाया गया। रात्रि 1:30 बजे वह भगवान बाजार थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत की गई है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके बैग में 5 लाख नकद, 900 ग्राम के स्वर्ण आभूषण एवं 156 ग्राम शुद्ध सोना था, जिसे लूट लिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा