राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में चैटिंग के दौरान तल्खी बढ़ते बढ़ते बात धमकी तक आ पहुंची। सोनपुर नगर पंचायत के निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमजद हुसैन ने पहाड़ी चक के एक अधिवक्ता को फोन पर धमकी दे डाला। इसे लेकर अधिवक्ता श्याम प्रकाश सिंह ने सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिवक्ता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरे मोबाइल पर रात्रि लगभग 10:00 बजे अमजद हुसैन ने फोन करके सीधे पूछा कि जिंदा रहना है या नहीं। बेवजह की बातें करते हुए उसने मेरे साथ गाली गलौज किया तथा मुझे धमकाया भी। अधिवक्ता ने बताया कि उनके द्वारा स्पष्ट रूप से जान मारने की धमकी भी दी गई। इसके अलावा सूचक ने अमजद हुसैन की सांठगांठ आतंकी संगठन से भी होने का संदेह जाहिर किया है। पुलिस को बताया गया कि स्थानीय मदरसा में भी संदिग्ध लोगों का आना जाना है। सोनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वही नगर पंचायत के कुछ लोगों का कहना है कि स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में चैट करने के दौरान चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई इसके बाद बात आगे बढ़ते बढ़ते कहासुनी होने लगी। दूसरी ओर इस धमकी भरे कॉल के बाद यहां चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा