राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर निकायों में एक ही स्थान पर तीन वर्षों से जमे कर्मियों का स्थानांतरण शीघ्र किया जाएगा। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है। नगर निकायों में नगरपालिका चुनाव -2022 होने है। जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता शीघ्र ही लागू होने कि संभावना है और यह चुनाव वार्ड स्तर भी कराया जाना है। इसलिए सुचिता एवं निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगर निकायों में नियमित या दैनिक कर्मी जो विगत तीन या तीन वर्ष अधिक समय पर एक ही वार्ड में कार्यरत हैं। उन्हें किसी दूसरे वार्ड में स्थानांतरण किया जाए। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में तीन वर्षों या उससे अधिक से एक ही वार्ड में पदस्थापित या कार्यरत कर्मियों की स्थानांतरण हेतु चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव कराने हेतु पहले से ही सभी आवश्यक तैयारी चल रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा