प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जेपीविवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के तत्वावधान में पैट-2021 के शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर छात्रों के सहयोग से आई क्यू सी ए संस्कृत विभाग के प्रायोजकत्व में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आचार्य रामेश्वर प्रसाद सिंह, आचार्य चक्रपाणि दत्त द्विवेदी और आचार्य अमरनाथ ठाकुर को विभाग की ओर से व्यास सम्मान समर्पित किया गया। व्यास सम्मान में विभागाध्यक्ष द्वारा रचित एक संस्कृत श्लोक के माध्यम से यह बताया गया कि जिस प्रकार कुंभकार मिट्टी से सुंदर कलश बनाता है, स्वर्णकार सोने से सुरम्य कंठ हार बनाता है और चित्रकार कुरूप व्यक्ति को भी सज्जित कर सुरूप उपस्थित करता है उसी प्रकार गुरु मूर्ख से मूर्ख को भी दिव्य सद्गुणों से सदगुण संपन्न सुयोग्य संस्कारी शिष्य बनाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पंकज पांडे एवं अन्य शोधार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। स्वागत एवं सरस्वती वंदना कुमारी अनुषा ने की। स्वागत भाषण करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वैद्यनाथ मिश्र ने गुरु की असीम कृपा का वर्णन करते हुए यह स्पष्ट किया कि हमारे आचार्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होते वे हमारे लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन करते रहते हैं। यही कारण है कि विभाग ने इन्हें व्यास सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया और आज वह सुखद क्षण आया है जब हमारे पूज्य आचार्य गुरु व्यास के सम्मान को प्राप्त कर हमें कृतार्थ कर रहे हैं। इस अवसर पर गुरु शिष्य संबंध वर्तमान वर्तमान संदर्भ में विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें भास्कर रंजन कृष्णानंद इंद्र भूषण तिवारी बृजेश मिश्र आदि छात्रों ने तथा डॉ. जितेंद्र कुमार द्विवेदी आचार्य रामेश्वर प्रसाद सिंह आचार्य चक्रपाणि द्विवेदी और डॉ अमरनाथ ठाकुर जी ने वैदिक काल से आज तक के गुरु शिष्य परंपरा का मनोहर परिदृश्य स्थापित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी