पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार के सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब संगीतमय तरीके से खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत मशरक प्रखंड के सरकारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में मशरक की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी और एकमा की बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि चहक मॉड्यूल से पढाई विविध शैक्षणिक गतिविधियों के साथ तीन महीनों तक चलाया जायेगा। इससे हजारों बच्चे लाभांवित होंगे। दरअसल , बच्चे विद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई में रुचि लें और विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे। ऐसे बातों का ख्याल रखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके लिए मशरक प्रखंड में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं वर्ग प्रथम के नामित गुरूजी को गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है। बताया जा रहा है इसके प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को शरीरिक विकास और इसके बुनियादी ज्ञान, सामाजिक भावनात्मक विकास , पर्यावरणीय जागरूकता पर चर्चा, प्रदर्शन व समूह कार्य, प्रकृति के अनुसार हावभाव के साथ अन्य गतिविधियों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रशिक्षक मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि चहक का मिशन है, विद्यालय आने से पूर्व बच्चों को तैयार करना जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए तैयार करना है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि चहक कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आधारित एक मॉड्यूल है। जिसमें बच्चों के विद्यालय में सहज वातावरण बनाते हुए बच्चों को ठहराव प्रदान करना है। प्राथमिक विद्यालय घोघिया उतर टोला की शिक्षिका सालनी कुमारी ने कहा कि जब से जॉइन किया है पहला प्रशिक्षण है। यहां बहुत कुछ सीखने को मिला. पहले हमको लगा हम प्रशिक्षित थे। हमको लगा कि हम बच्चे को पढ़ा लेंगे। लेकिन यहां प्रशिक्षण से हमें लगा बच्चे में भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक विकास जरूरी है।अब बच्चे को बेहतर ढंग से शिक्षा दे पाएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा