राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में एक महिला को दहेज के लिए दूसरी बार प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता व उक्त गांव निवासी बब्लू सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 04 जून 2015 को बब्लू सिंह के साथ हुई थी। जिसे सात वर्ष का एक पुत्र आयुष कुमार है। उसके पति बब्लू सिंह, ससुर धनेश सिंह, सास रेणु देवी, भैसुर अरविन्द सिंह, गोतनी प्रीति देवी मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसे तरह-तरह की प्रताड़ना देना शुरू कर दिये। जिससे तंग आकर उसने तरैया थाना कांड संख्या-06/20 दर्ज कराया था। जिसमें छल कपट करके उससे समझौता का दिखावा करके सभी लोग जमानत करा लिये। जिसमें बब्लू सिंह को उच्च न्यायालय पटना से औपबंधिक जमानत हुआ था। जिसकी समयावधि भी समाप्त हो चुकी है। दो साल बाद 03 सितंबर 2022 को रात्रि एक बजे उसकी सास रेणु देवी उसके कमरे में घुसकर उससे मारपीट करने लगी और जान से मार देने की नीयत से गर्दन दबाने का प्रयास करने लगी। जब महिला के पुत्र ने चिल्लाया तो अगल-बगल के लोग जुट गये। रात्रि में पुलिस को खबर किया गया पुलिस पहुंची और उसे वहां से बचाकर तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचाई। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। उसके पति, ससुर, व भैसुर कलकत्ता से धमकी देते रहते है कि केस उठा लो और तलाक के केस में तलाक ले लो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। उन्हीं लोगों के कहने पर सास व गोतनी ने पुनः दूसरी बार महिला की हत्या करने का प्रयास की। सभी ने मिलकर उसे व उसके बेटा की हत्या कर देना चाहते है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि